भाजपा के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए उन्हें साबरमती का संत बताया है।
बीजेपी सांसद गोयल ने दिल्ली में कई जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं, जिनमें पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें सांबरमती का संत करार दिया है।
होर्डिंग्स में एक तरफ तो महात्मा गांधी और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की फोटो लगी है। महात्मा गांधी की फोटो के सामने 'दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना डाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल' लिखा है।
तो प्रधानत्री नरेंद्र मोदी केे फोटो के समक्ष लिखा है कि 'दे दी दुनिया में पहचान नई, ऊंचा कर दिया भाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल' लिखा है।
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने महात्मा गांधी से मोदी की तुलना करने पर भाजपा की आलोचना की है।
0 comments:
Post a Comment