कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) पर किसी भी बड़े चुनाव से पहले साप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के दादरी में भीड़ ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी।
राहुल गांधी ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा आयोजित 'ग्राम स्वराज समावेश' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'आप मोदी का रिकॉर्ड जानते हैं। जब भी कोई बड़ा चुनाव होता है भाजपा और आरएसएस अशांति पैदा करते हैं। ये दोनों देश में हिन्दु-मुस्लिमों के बीच तनाव पैदा करते हैं।'
उन्होंने मोदी पर कर्ज, फसल बर्बाद होने, उत्पाद के उचित दाम न मिलने और सूखे के कारण आत्महत्या कर रहे किसानों की तकलीफों की चिंता न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और विदेशी बैंकों से कालाधन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन उसने यह पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मोदी पूरे देश को प्रधानमंत्री कार्यालय से चलाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस हमेशा से सत्ता के विकेन्द्रीकरण और ग्राम, तालुका तथा जिला पंचायतों को ज्यादा शक्ति देने का समर्थन करती रही है, भाजपा-आरएसएस गठजोड़ और कांग्रेस में यही अंतर है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस बात के संकेत दिए कि कर्नाटक सरकार किसानों द्वारा आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए किसानों के वास्ते जल्द ही 'तोहफे' की घोषणा करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया हावेरी जिले में कल एक जन समारोह में एक नई घोषणा करेंगे।
0 comments:
Post a Comment