गैंग्स की गैगवार मे फंसी राजस्थान की पुलिस, सरकार के लिए भी बनी चुनौती

जयपुर राज्य सरकार और राजस्थान पुलिस के लिए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह और राजूठेठ गिरोह बड़ी चुनौती बन चुके हैं। दोनों गिरोह की गैंगवार को रोकने के लिए राज्य सरकार फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है। इन दोनों गैंग्स का दबदबा शेखावाटी से वायरल होता हुआ पुरे प्रदेश में फैल चुका है । पुलिस का भय यह देखते ही बनता है कि दोनो गैंग्स की पेशी की तारीख भी अलग होती है और कोर्ट भी।
दोनो गिरोह राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द से कम नही है । आनंदपाल की फरारी के बाद राजूठेठ गिरोह भी सक्रिय हो गया है ।
anandpal singh didwana
जेलों में आपसी गैंगवार के डर से पुलिस ने हार्डकोर अपराधी राजूठेठ को अलवर जेल से जयपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया है । दोनो गिरोह के लिए अलग जेल और कोर्ट होने से जेल के अंदर दोनों गिरोह के बदमाशों के आमने-सामने होने की स्थिति ही पैदा नहीं होगी।
gangstar raju theth
इससे पहले राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) और जेल के महानिदेशक ने अजमेर का दौरा किया था और अजमेर जेल में हाईसिक्योरिटी और सेंट्रल जेल में कोर्ट खोलने की संभावनाओं को देखा था । सूबे के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी अजमेर दौरा कर दोनों जेलों का निरीक्षण किया था ।
टाडा कोर्ट की तर्ज पर अजमेर में बनेगी हाईसिक्योरिटी जेल
आतंकियों के लिए अजमेर में पूर्व में बनाई गई टाडा कोर्ट का हवाला भी दिया गया है। अजमेर में टाडा कोर्ट की तर्ज पर ही हाई सिक्योरिटी और सेंट्रल जेल में कोर्ट खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है । आनंदपाल और राजू ठेठ गिरोह के लिए जेल में ही अलग-अलग कोर्ट खुलने की संभावनाए प्रबल हो गई है
jaipur central jail
थो़डे दिनो पहले बीकानेर जेल में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर भी सरकार की चिंताए साफ है । 2014 में बीकानेर जेल में राजू ठेठ गिरोह के जयप्रकाश और रामपाल ने आनंदपाल के सबसे करीबी बानूड़ा को गोलियों से भून दिया था तो जबावी हमले में आनंदपाल गैंग ने जेल में ही जयप्रकाश और रामपाल की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
gangwar in rajasthan
आनंदपाल के पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद शेखावाटी क्षेत्र में फिर से खूनी संघर्ष होने की आशंका के प्रबल चांसेज है । इसी के चलते राज्य सरकार ने आनंदपाल के अलावा उसके गुट के गुर्गो और इसके गिरोह को पर्दे के पीछे से मदद करने वालों पर भी कड़ी नजर भी रखे हुए है ।
gangwar in rajasthan
आपको बता दे कि आनंदपाल के फरार होने के मामले में पुलिस कमाडों शक्ति सिंह सहित चार जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सूत्रो की जानकारी के अनुसार कमांडों ने कुछ राज भी उगल दिये है जिनसे आनंदपाल के फरार होने की कडी का खुलासा हो सकता है । मामले में पुलिस के हाथ सिर्फ कमांडो शक्ति सिंह ही हाथ लगा है लेकिन पुलिस और खुफिया तंत्र आनंदपाल का सूराग लगा पाने में सफलता हांसिल नही कर सकी है । पुलिस के अनुसार कमांडो शक्ति सिंह ही वह है  जिसने पुलिस कर्मियों को नशिली मिठाई खिलाई थी। फिलहाल शक्तिसिंह और तीन अन्य आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है ।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment