राज्य में पाटीदार समुदाय को ओबीसी के तहत आरक्षण दिए जाने को लेकर पिछले कुछ महीनों से जारी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल बुधवार को नई दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। पार्टी का नाम पटेल नव निर्माण सेना (पीएनएनएस) होगा।
इस अवसर पर नए राजनीतिक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक पार्टी अध्यक्ष हार्दिक के नेतृत्व में आयोजित होगी। दिल्ली में हार्दिक के सहयोगी अखिलेश कटियार पार्टी के महासचिव होंगे।
कटियार इससे पहले उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से जुड़े थे। झारखंड से अहमदाबाद लौटेते समय सोमवार को हार्दिक कुछ समय के लिए दिल्ली ठहरे थे।
जारी रहेगा आंदोलन
उधर उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के बाद हार्दिक ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर पाटीदार समाज का आंदोलन बंद रहेगा। संगठन को मजबूत करने को लेकर प्रक्रिया जारी रहेगी। इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिल रहा है। हार्दिक पाटीदार आंदोलन अनामत समिति (पीएएस) के संयोजक के रूप में गत जुलाई महीने से राज्य भर में रैली का आयोजन कर रहे हैं।
महिलाओं की होगी सभा
उधर हाई कोर्ट की सुनवाई के बाद महेसाणा जिले में ऊंझा स्थित उमिया माता के दर्शन करने पहुंचे हार्दिक ने कहा कि अब पाटीदार महिलाओं की सभा आयोजित की जाएगी। यह सभा साबरकांठा जिला मुख्यालय हिम्मतनगर, सौराष्ट्र तथा सूरत में आयोजित होगी। हिम्मतनगर की सभा चार अक्टूबर को आयोजित होगी।
इन सभी सभाओं में भारी संख्या में महिलाओं को एकत्र किया जाएगा। इसके अलावा राजकोट में पहली अक्टूबर को आत्महत्या करने वाले पाटीदार कार्यकर्ता उमेश भालाला की याद में विशाल श्रद्धांजलि आयोजित की जाएगी।
कड़वा पाटीदार समाज की कुल देवी उमिया माता के दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने उमिया माता से आंदोलन को आगे बढ़ाने में मदद व सरकार को सदबुद्धि देने के लिए प्रार्थना की।
0 comments:
Post a Comment