हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता स्वर्गीय पॉल वॉकर की बेटी मिडो (16) ने मशहूर कार निर्माता कंपनी पोर्शे को अदालत में घसीटा।
खबरों के अनुसार, कार दुर्घटना में पॉल की मौत हो गई थी। यह घटना नवंबर 2013 की है। वॉकर पैसेंजर सीट पर बैठे हुए थे और कार को उनका दोस्त चला रहा था।
जैसा की बताया जा रहा है कि, जब दुर्घटना हुई वॉकर अपने सीट बेल्ट में उलझ गए थे। जिसकी वजह से वह कार में ही फंस कर रह गए थे।
पोल से टकराने के बाद कार मे आग गई जिसकी वजह से सीट बेल्ट नहीं खुल सकी। जिससे पॉल कार में ही फंस कर रह गए। कार में फंसे रहने से पॉल की जलकर मौत हो गई।
मिडो का आरोप है कि कंपनी की कार में सुरक्षा संबंधी खामियां थी जिसके चलते उनकी पिता की मौत हुई। फिलहाल, पोर्शे ने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
0 comments:
Post a Comment