सब्जियों के महंगे होने से गड़बड़ाया आम लोगों के घरों का बजट

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान आम आदमी के उपभोग की सब्जियां जैसे टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, बंदगोभी, भिंडी और लहसुन आदि के थोक एवं खुदरा दामों का अंतर काफी बढ़ गया है, जिससे आम लोगों के घर का बजट गड़बड़ा गया है। 
उद्योग संगठन एसोचैम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान थोक मंडियों में टमाटर के दाम 55 प्रतिशत से 61 प्रतिशत तक चढ़ गए। इसी प्रकार मिर्च के दाम भी 39.5 प्रतिशत तक उछल गए। लंबे बैंगन की कीमत में 36.8 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
 vegetables Prices
एसोचैम ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लहसुन की कीमत 28.5 प्रतिशत, प्याज की 23.1 प्रतिशत, बंदगोभी की 19 प्रतिशत और भिंडी की 11 प्रतिशत बढ़ी थी। उसने सब्जियों के थोक और खुदरा भाव के बीच भारी अंतर पर ङ्क्षचता जताते हुए कहा कि इनकी आपूर्ति श्रृंखला पर गौर करने एवं इसमें व्याप्त खामियों को दूर किए जाने की जरूरत है।
 vegetables Prices
रिपोर्ट में कहा गया है कि बंदगोभी का खुदरा मूल्य उसके थोक मूल्य के मुकाबले 76.8 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह आलू की खुदरा कीमत उसके थोक मूल्य से 68.3 प्रतिशत, गोल बैंगन की 64.8 प्रतिशत और देसी टमाटर की 61.4 प्रतिशत अधिक है। फूलगोभी का खुदरा मूल्य उसकी थोक कीमत से 56.7 प्रतिशत, टमाटर संकर का 56 प्रतिशत, मिर्ची का 55.4 प्रतिशत और ङ्क्षभडी का 55.1 प्रतिशत अधिक है। 
 vegetables Prices
एसोचैम ने कहा कि सब्जियों की कीमतें बढऩे का फायदा किसानों तक नहीं पहुंच रहा है, इसलिए इनके खुदरा और थोक दामों में काफी अंतर है। संगठन ने कहा कि हाल के दिनों में सब्जियां की आवक में 64.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। इन हालातों में सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और इसका आयात बढ़ाना चाहिए। महंगाई रोकने के लिए जमाखोरों पर कार्रवाई भी जरूरी है। 
vegetable
उल्लेखनीय है कि उद्योग संगठन ने अपने इस अध्ययन के लिए दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गुवाहटी, हैदराबाद , जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लासलगांव, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नासिक, पटना, पुणे, रायपुर, रांंची, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम की मंडियों में भी सब्जियों के थोक एवं खुदरा भाव का विश्लेषण किया है।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment