आम आदमी पार्टी के विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह पर NDMC कर्मचारी से मार-पीट का मामला सामने आने के बाद उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
कर्मचारी ने सिंह पर जातिगत टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है। आरोप को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कमांडो सुरेंद्र सिंह से तीन घंटे पूछताछ की है।
सिंह पर मारपीट,सरकारी काम में बाधा और एसटी-एससी एक्ट की धारा लगाई गई है। इस मामले की जांच के लिए एसीपी लेवल के अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
विधायक ने दर्ज कराई रिश्वत लेने की शिकायत
सुरेंद्र सिंह ने बताया की मारपीट का कोई मामला ही नहीं हुआ। मैं अकेला था और वे 20-25 लोग मैं कैसे मारपीट कर सकता था।
मैने किसी से कोई मारपीट नहीं की हां वो लोग रिश्वत मांग रहे थे जिसकी मैने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इससे पहले फर्जी डिग्री के आरोप में भी फंस चुके हैं सुरेंद्र सिंह
आपको बता दें कि आप विधायक सुरेेंद्र सिंह फर्जी डिग्री के आरोपों का भी सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी के नेता करण सिंह तंवर ने दिल्ली हाइकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है।
करण सिंह ने सुरेंद्र पर नामांकन के हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है।
0 comments:
Post a Comment