चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा पर रविवार को हुए हमले में एक नया मोड़ सामने आया है। नशाखोरी के खिलाफ अभियान पर निकली 'आप' विधायक ने कश्मीरी गेेट में एक मिठाई की दुकान में अपने समर्थकों के साथ तोडफ़ोड़ की थी। अल्का लांबा और उनके समर्थकों की ओर से की गई तोडफ़ोड़ की तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
फुटेज के मुताबिक 'आप' विधायक लांबा अपने समर्थकों के साथ सीधे दुकान के काउंटर पर जाते हुए और काउंटर पर रखे सामानों को फैंकते हुए दिखाई दे रही हैं, इसके अलावा उनके समर्थक भी दुकान में तोडफ़ोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि रविवार को सुबह नशाखोरी के खिलाफ अभियान पर निकली 'आप' विधायक पर नशेडिय़ों ने पथराव कर उनकार सिर फोड़ दिया। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस ने 'आप' विधायक पर हमले के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया था।
इस घटना के बारे में अल्का ने खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि मुझ पर हमला कर मेरा सिर फोड़ा गया, खून बहने के बावजूूद भी में मैदान नहीं छोडूंगी। वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि दुकान में तोडफ़ोड़ से नाराज युुवक ने ही अल्का लांबा पर पत्थर फेंका था।
'आप' नेता आशुतोष ने भी आरोप लगाते हुए कहा था कि हमला करने वाला युवक मिठाई की दुकान में काम करता है और ये दुकान बीजेपी के मौजूदा विधायक ओम प्रकाश शर्मा की है।
वहीं 'आप' विधायक की ओर से दुकान में तोडफ़ोड़ करने की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि 'आप' के विधायक अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। पुलिस को विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment