जानी मानी आॅटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्लू ने अपनी बहुप्रतिक्षित डीजल इंजन वाली स्पोर्टस कार x3xdrive M sport बाजार में उतार दी है।
यह स्पोर्टस कार केवल 5.9 सेकंड में ही 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है वहीं इसकी टाॅप स्पीड 232 किमी प्रति घंटा है।
इतनी बड़ी आैर भारी-भरकम गाड़ी के लिए स्पीड के ये शानदार आंकड़े सचमुच चौंकाने वाले है।
इस कार का तीन लीटर इनलाइन सिक्स इंजन 258 PS पाॅवर आैर 560 Nm टाॅर्क देता है आैर यह 8 स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्टेड है।
कार चार ड्राइविंग मोड पर चलार्इ जा सकती है। वस्तुतः कम्फर्ट, इको प्रो, स्पोर्ट आैर स्पोर्ट प्लस। इसके साथ ही इस कार में सभी बीएमडब्लू में पाया जाने वाला आर्इ ड्राइव सिस्टम भी मौजूद है।
बीएमडब्लू एम स्पोर्ट की कीमत 59.90 लाख रखी गर्इ है।
एम स्पोर्ट के खास फीचर्स
- एम एयरोडायनामिक्स पैकेज
- एक्सक्लुसिव कलर पैकेज
- एम लाइट एलाॅय व्हील
- एंथ्रासाइट हैडलाइनर
- एम डोअर सिल्स
- पैनोरामिक ग्लास रूफ
0 comments:
Post a Comment