नई दिल्ली. आईपीएल में आर्थिक घोटाले के आरोपी ललित मोदी के ट्वीट को कांग्रेस ने मुद्दे से ध्यान हटाने की साजिश करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ललित मोदी से कभी कोई मदद नहीं मांगी और ना ही मुलाकात की।'' इसके पहले बुधवार को ललित मोदी ने ट्वीट किया था कि सोनिया और बीजेपी नेता वरुण गांधी ने उनसे मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। साथ ही कांग्रेस ने यूपीए सरकार के दौरान पूर्व आईपीएल कमिश्नर के प्रत्यर्पण की कोशिशों का रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की मांग की।
ललित मोदी की मदद करती रही है सरकार
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार शुरू से ही भगोड़े (ललित मोदी) की मदद करती आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ललित मोदी का मुद्दा उठाती रहेगी। जब तक कि इस विवाद से जुड़ी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का इस्तीफा नहीं हो जाता है। बड़े मोदी (प्रधानमंत्री) छोटो मोदी (ललित मोदी) की मदद कर रहे हैं।
सोनिया-वरूण की मुलाकात को खारिज किया
ललित मोदी के साथ सोनिया-वरूण की मुलाकात पर को कांग्रेस ने सिरे से खारिज किया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, ''ललित मोदी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे गलत ट्वीट कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ललित मोदी से कभी कोई मदद नहीं मांगी है। उधर, सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ललित मोदी विवाद में नाम आने पर वरुण गांधी का बचाव नहीं करेगी। पार्टी ने कहा है कि वह अपना बताव खुद करें।
ललित मोदी से जुड़ी कांग्रेस की 5 मांगें
- यूपीए सरकार के दौरान ललित मोदी के प्रत्यपर्ण से संबंधित दस्तावेजों को मोदी सरकार सार्वजनिक करे।
- यूपीए सरकार के दौरान ब्रिटेन के विदेश मंत्री से बातचीत के रिकॉर्ड को पीएमओ सार्वजनिक करे।
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ब्रिटिश राजदूत की मुलाकात की जानकारी दे विदेश मंत्रालय।
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज देश की जनता को बताएं कि वह कितनी बार ललित मोदी से मिलीं और उनके परिवार के कितने सदस्य ललित के संपर्क में थे।
- अब तक ललित मोदी के प्रत्यर्पण के संबंध में मोदी सरकार अपनी कार्रवाई देश के सामने सार्वजनिक करे।
0 comments:
Post a Comment