रिसर्च डेस्क। मोदी सरकार बुधवार को अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजना 'डिजिटल इंडिया' को लॉन्च करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ग्राम पंचायतों में प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। वे सरपंचों से बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा, वह कार्यक्रम के लोगो और डिजिटल लॉकर सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मुकेश अंबानी, सत्य नडेला, साइरस मिस्त्री, अजीम प्रेमजी, सुनील मित्तल, गौतम अडानी जैसे टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट्स के मौजूद रहने की उम्मीद है। मोदी सरकार इस स्कीम के जरिए सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना चाहती है। इसके अलावा, ई-गर्वनेंस को बढ़ावा देना और पूरे भारत को इंटरनेट से कनेक्ट करना इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य है।
कार्यक्रम की खासियत
>251 सेवाएं और प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे।
>400 से ज्यादा सीईओ, 10000 मेहमानों की मौजूदगी में लॉन्च होगा कार्यक्रम।
>600 से अधिक शहरों में सात दिन तक चलेगा कार्यक्रम।
>1 लाख करोड़ रुपए है डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की लागत।
>1 साल पहले केंद्र सरकार ने दी मंजूरी।
डिजिटल इंडिया कैंपेन से जुड़ी मुख्य योजनाएं
इस सुविधा के तहत लोग अपने पैन, आधार कार्ड, मार्कशीट्स और अन्य जरूरी दस्तावेजों को डिजिटली स्टोर कर सकते हैं। आने वाले समय में गवर्नमेंट ऑफिसेस भी सीधे आपके डॉक्युमेंट्स को एक लिंक के द्वारा डिजिटल लॉकर में भेजेंगे। इस सुविधा के बाद आपको कहीं भी हार्ड कापी देने की जरूरत नहीं होगी।
>ई-बैग यानी ई-बस्ता
किसी भी राज्य के शिक्षा बोर्ड की किताब को छात्र कहीं से भी घर बैठे सिर्फ पढ़ ही नहीं पाएंगे, बल्कि फ्री में डाउनलोड भी कर सकेंगे। ई-बस्ता पोर्टल में सभी राज्यों के एजुकेशन बोर्ड अपनी पूरी टेक्स्टबुक ऑनलाइन रखेंगे। केंद्रीय शिक्षा बोर्ड की भी किताबें भी इसमें होगी। इससे न केवल स्टूडेंट्स के बस्ते का वजन हल्का होगा, बल्कि वे मोबाइल, टैबलेट या कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर किताबें पढ़ सकेंगे।
>ई-हेल्थ
ई-हेल्थ में ई-हॉस्पिटल और टेली मेडिसिन जैसी फैसिलिटी शामिल हैं। टेली मेडिसिन सर्विस शुरू होने के बाद मरीजों को एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ेंगी। मरीज देश के किसी भी कोने में बैठकर एम्स में इलाज के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकेगें। ई-हॉस्पिटल जैसी स्कीम से दूर-दराज के गांवों भी अच्छी मेडिकल सर्विस पहुंच सकेगी।
0 comments:
Post a Comment