आईपीएल के पूर्व कमीश्नर ललित मोदी की मदद मामले को लेकर राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ शुरु हुआ कांग्रेस का हमला अब धौलपुर महल के मालिकाना हक को लेकर मंगलवार को और तेज हो गया।
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने मंगलवार को एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि आज जो 4 दस्तावेज वे पेश कर रहे हैं उससे पता चलता है कि धौलपुर महल राजस्थान सरकार की संपत्ति है।
उन्होंने कहा कि दुष्यंत सिंह ने उस महल के एवज में 2 करोड़ रुपए मुआवजा लिए थे। यह नंबर वन घोटाला है। इसकी जांच की जानी चाहिए।
रमेश ने कहा कि कई सारे सबूत होने के बाद भी भाजपा उस महल पर उनके मालिकाना हक को साबित करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नैतिकता के स्वघोषित मसीहा हैं, फिर वह इस मामले पर चुप क्यों हैं? उन्होंने मोदी को मौनेंद्र की संज्ञा देते हुए कहा कि उनको कुंभकर्ण की नींद से जागना चाहिए और वसुंधरा राजे का इस्तीफा लेना चाहिए।
उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मानवता के आधार पर मिली मदद से ललित मोदी विदेश में अय्याशी कर रहा है।
गौरतलब है कि जयराम रमेश ने सोमवार को भी प्रेंस कांफे्रंस में धौलपुर महल को राजस्थान सरकार की संपत्ति बताई थी। इस पर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष अशोक परनामी ने सफाई देते हुए कहा था कि राजे ने धौलपुर महल को हड़पा नहीं है। उस पर दुष्यंत सिंह का हक है। इसके लिए उन्होंने दस्तावेज भी पेश किए थे।
0 comments:
Post a Comment