मुस्लिम नेताओं से बोले मोदी- आधी रात को भी आपकी मदद को तैयार

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। बातचीत के दौरान मोदी ने मुस्लिम नेताओं से कहा, ‘अगर आपको रात 12 बजे भी मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं आपके लिए उपलब्ध हूं।’

क्या बोले इल्यासी
मोदी से मुलाकात के बाद अहमद इल्यासी ने कहा, ‘पीएम रेडियो पर मन की बात करते हैं लेकिन हम भी उनसे अपने दिल की बात कहने आए थे। हमने उनसे मेक इन इंडिया के बारे में भी बातचीत की। कुछ लोग भारत को तबाह करने की बात करते हैं लेकिन पीएम ने हमसे कहा कि वह इस बात का वादा करते हैं कि रात को 12 बजे भी अगर आप मेरा दरवाजा खटखटाएंगे तो मैं आपकी मदद के लिए तैयार मिलूंगा। पीएम ने यह भी कहा कि वह हर भारतवासी की जिम्मेदारी लेते हैं।’ इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।

क्या कहा पीएमओ ने
मोदी और मुस्लिम नेताओं की मुलाकात के बाद पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीएम ने मुस्लिम नेताओं से कहा कि अगर सांप्रदायिक तनाव कम करना है तो इसका एकमात्र उपाय शिक्षा है। नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मोदी को मुस्लिम युवाओं के लिए चलाई गई योजना के धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा था कि मुस्लिम युवाओं के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए। 
सबसे मिले पीएम
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के पोते फिरोज बख्त भी उस दल में शामिल थे जिन्होंने पीएम से मुलाकात की। मोदी से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे बख्त ने कहा, ‘यह उस तरह की मीटिंग नहीं थी कि पीएम कुर्सी पर बैठकर बोलें और बाकी लोग सुनते रहें। हम बेहद खुश हैं कि हमारे पीएम ने हर नेता से खुद आकर बातचीत की। पीएम ने हमसे कहा कि वह किसी को हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने की इजाजत नहीं देंगे केवल भारतीय कार्ड ही खेला जाएगा।’
 
बांटने की राजनीति में यकीन नहीं
बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि बहुसंख्यकों और अल्पसंख्यकों की राजनीति से देश को बहुत नुकसान हुआ है और अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान रोजगार और विकास से ही हो सकता है। मोदी से मुस्लिम समुदाय के 30 नेताओं ने मुलाकात की। मोदी ने इस दौरान कहा कि वह न तो सांप्रदायिकता के आधार पर लोगों को बांटने की राजनीति में विश्वास करते हैं और न ही वह कभी सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक की राजनीति से देश को भारी नुकसान हुआ है। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुख्य इमाम उमर अहमद इल्यासी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ लगभग 45 मिनट की बैठक में उन्होंने मुस्लिम समुदाय से जुड़े विभिन्न सामाजिक और शैक्षिणक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
 
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment