लंदन। ऑस्ट्रेलिया ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर हुए 5वें और आखिरी एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 46 रनों से हराकर अपने कप्तान माइकल क्लार्क को शानदार विदाई दी। हालाकि इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 3-2 से जीतकर दोबार खिताबी जीत दर्ज की ।
आपको बता दें कि फॉलोऑन खेलते हुए तीसरे दिन इंग्लैंड ने 203 रन पर 60 विकेट गंवा दिए थे। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 4 विकेटों की जरूरत थी।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने चौथे दिन बारिश से बाधित मुकाबले में शेष चार विकेट भी हासिल करके जीत दर्ज कर ली।
गौरतबल है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का आखिरी मैच था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के ओपनर क्रिस रोजर्स की भी विदाई होगी।
रोजर्स ने भी घोषणा कर दी थी कि एशेज सीरीज खत्म होने के साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
0 comments:
Post a Comment