मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास का दो महीने का बिल 91 हजार रुपए आया है। यह खुलासा एक आरटीआई के जवाब में हुआ है।
वकील और आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग द्वारा मांगी गई एक आरटीआई के जवाब में दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन ने केजरीवाल के सरकारी आवास के बिजली बिल की जानकारी दी है।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का बिजली का बिल 91 हजार नहीं, बल्कि एक लाख रुपए से अधिक है। उन्होंने मांग की है कि आप पार्टी के सभी मंत्रियों के घरों और ऑफिस के बिजली बिल को सार्वजनिक किया जाए।
बीजेपी ने दावा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर बिजली के दो मीटर लगे हैं। एक मीटर का बिल 55 हजार और दूसरे का 48 हजार (कुल103000 रुपए) का बिल आया है। हांलाकि आरटीआई में अप्रैल-मई महीने का बिजली बिल 91 हजार रुपए होने की जानकारी दी गई है।
0 comments:
Post a Comment